News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मेयर उमेश गौतम के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज, बोले भाजपा के खिलाफ रची जा रही साजिश 

कुर्मी समाज वनाम  ब्राह्मण समाज की नाराजगी भाजपा को कर सकती है नुकसान 

Advertisement

बरेली।  लोकसभा चुनाव से कुछ दिन  पहले बरेली में ब्राह्मण समाज ने बड़ा एलान किया है, ब्राह्मण समाज ने श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमे ब्राह्मण समाज ने मेयर उमेश गौतम को खुला समर्थन देने का एलान किया।  इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि एक साजिश के तहत राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मेयर उमेश गौतम को निशाना बनाया जा रहा है।  उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि  एक ऑडियो को लेकर रोष देखने को मिल रहा है जिसमे आरोप है कि मेयर साहब ने सांसद संतोष गंगवार के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबकि ऑडियो में मेयर द्वारा किसी भी शख्स का नाम नहीं लिया गया है , जबकि कुर्मी समाज इसको संतोष गंगवार से जोड़कर मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहा है,जबकि इस मामले को लेकर संतोष गंगवार और मेयर उमेश गौतम लगातार मंच साझा कर रहे है।

 

 

 

 

दोनों ही भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के प्रचार प्रसार में साथ मे जुटे हुए है, चौंकाने  वाली बात ये है कि इस मामले में न तो सांसद संतोष गंगवार को कोई एतराज है और न मेयर उमेश गौतम को ही, पंडित सुशील पाठक के मुताबिक शहर में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए साजिश रची जा रही है , जिसके चलते कुछ लोग मोहरा बनकर काम कर रहे हैं,  साथ ही श्री पाठक ने कहा कि अनर्गल भाषण देकर इस मामले को जबर्दस्ती तूल दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि विपक्षियों की साजिश को वह  कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे और पूरा ब्राह्मण समाज मेयर के साथ है और  उनका खुला समर्थन भी मेयर उमेश गौतम को है। प्रेस वार्ता में बिष्णुदेब पाठक ,अनिल मिश्रा ,नीलिमा पाठक शिवम शुक्ला ,रामदेव शर्मा ,मदल लाल शर्मा ,रवि शर्मा ,दीपक शंखधार मुनेद्र गुप्ता ,अवनीश मिश्रा ,राजन शर्मा ,पंडित मदन मोहन  आदि मौजूद रहे।

 

 

निर्णायक हैं हिन्दू वोटर
बरेली लोकसभा में इस बार वोटरों की कुल संख्या 18 लाख 97 हजार तक संसदीय क्षेत्र में अनुमानित पहुंच गई है। जिसमे करीब साढ़े पांच लाख संख्या मुस्लिम मतदाताओं मुस्लिम वोट हैं। जिससे साफ जाहिर है कि 13 लाख हिन्दू वोटर चुनाव को किसी भी तरफ मोड़ सकता है

500 साल बाद श्री राम मंदिर का हुआ निर्माण
पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 500 साल तक प्रभु श्री राम तंबू में रहे और भाजपा सरकार ने उनको विशाल राम मंदिर का निर्माण कराया है, पूरी दुनिया ने इस मौके पर दीवाली मनाई, उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने बरेली को भी नाथ नगरी कोरीडोर की भी सौगात दी है, जो कुछ भी सनातन धर्म के किया जा रहा है वो काबिले तारीफ़ है,

नफरत फैलाने वालों पर हो कार्रवाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को जमकर वायरल किया जा रहा है जिसमे अपने आप को संतोष जी के समर्थक बताते हुए भाजपा से बड़ा संतोष जी को बड़ा बता रहा है जबकि आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार ने आपने आपको संगठन का सिपाही ही मानते है।

Related posts

नेशनल हाइवे पर दो कारे आपस में भिड़ी , एक घायल 

newsvoxindia

सोमवती अमावस्या: भगवान शिव के साथ पितृ भी होंगे प्रसन्न,हर कार्य होगा सफल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत,

newsvoxindia

Leave a Comment