News Vox India
नेशनलशिक्षा

Bareilly News:मदरसा जामिया नूरिया में मनाया गया योग दिवस , छात्रों ने योग के जरिये जाने स्वस्थ रहने के तरीके ,

 

उत्तर प्रदेश का बरेली शहर पूरी दुनिया में अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए  जाना जाता है | यहां जो होता है वह मुल्क के अन्य हिस्सों में उदाहरण के रूप में देखा जाता है | आज इसी उद्देश्य के साथ बरेली के मदरसा मदरसा जामिया नूरिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया  | इस मौके इस मौके पर छात्रों ने अपने शिक्षकों और मदरसे के ऑफिस स्टाफ के साथ योगाभ्यास किया | मदरसा पहुंचे योगाचार्य ने छात्रों को योग करा कर उन्हें योग के ज़रिए स्वस्थ रहने के  भी तरीके सिखाये |
मदरसा के एक शिक्षक ने योग को स्वास्थ्य के लिए बेहतर बताया उन्होंने कहा कि इस्लाम मे योग के लिए कोई मनाही नही है इसे किसी धर्म से नही जोड़ना चाहिये दुनिया भर में आज लाखों लोग योग दिवस मना रहे है इसका श्रय भी हिंदुस्तान को जाता है| उन्होंने यह भी कहा कि नमाज को पांचो वक्त सही तरीके से पढ़ा जाए तो वह पूरी तरह से योग के समान होती है | वही मदरसे के एक छात्र ने बताया कि योग स्वस्थ्य रहने का माध्यम हैं योग करने से तन मन दोनों स्वस्थ्य रहते है | सभी को योगा करने के जरूर समय निकालना चाहिए |

Related posts

आज सूर्य की उपासना से बढ़ेगी अपार ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

उदयपुर रेलवे ब्रिज ब्लास्ट मामला :रेल मार्ग को क्षतिग्रस्त करने के मामले में लगाई U A P A की धाराएं

newsvoxindia

विपक्ष पर डिप्टी सीएम का हमला :लक्ष्मी हाथी -हाथ -साइकिल पर नहीं आती – केशव प्रसाद मौर्य,

newsvoxindia

Leave a Comment