News Vox India
नेशनलशहर

Bareilly News: दो रोजा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का हुआ समापन। बड़ी संख्या में देश -विदेश के जायरीनों ने की शिरकत,

बरेली | दरगाह आला हजरत परिसर दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में सुन्नी बरेलवी मसलक के बड़े मज़हबी रहनुमा हुज़ूर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख़्तर रज़ा खां (अजहरी मियां) का चौथा सालाना दो रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिय मनाया गया। दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन क़ाज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत व जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया की निगरानी में कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रज़ा के अलावा लोगो ने मस्जिदों, खानकाहों, अपने घरों, मोहोल्लो, दुकानो और गाँव में बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ उर्स मनाया।
Advertisement
      जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया मंगलवार को दरगाह ताजुश्शरिया पर फजर की नमाज़ बाद कुरानख्वानी और नात-ओ-मनकबत की महफ़िल सजाई गई। सुबह 07 बजकर 10 मिंट पर हुज़ूर ताजुश्शरिया के वालिद-ए-गिरामी हुज़ूर मुफस्सिर-ए-आज़म हज़रत इब्राहीम रज़ा ख़ान (जिलानी मियां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। इसके बाद दिन भर दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर मुरीदों व चाहने वालों की हाज़िरी व गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा। उर्स के मुख्य कार्यक्रम का आग़ाज़ मदरसा जामियातुर रज़ा में दोपहर 2 बजे कारी फैजू नबी ने  तिलावत-ए-कुरान से किया। नातख्वा रफीक रज़ा कादरी मुंबई, सय्यद कैफी, नईम रज़ा तहसीनी, मुस्ताफ़ा मुर्तज़ा अज़हरी और मुफ्ती फैसल ने  नात-ओ-मनकबत का नज़राना पेश किया।
इसके बाद उल्मा-ए-इकराम व मुफ्ती-ए-इकराम ने ताजुश्शरिया की ज़िंदगी पर रोशनी डाली। काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी ने कहा नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों को हुकूमत जेल भेजे। एक के बाद एक गुस्ताखियो का सिलसिला अब नही होगा बर्दाश। नामूसे रिसालत के लिए पैरा देना हर एक सुन्नी मुसलमान की है। मौलाना आफताब कासिम साउथ अफ्रीका, मौलाना शम्स तबरेज रामपुरी, मुफ्ती शाहजाद, मौलाना अब्दुल मुस्तफा हाशमती, मुफ्ती शमशाद अहमद आदि ने तकरीर की। इसके बाद 07 बजकर 14 मिंट पर हुजूर ताजुश्शरिया हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख़्तर खां (अजहरी मियां) अलैहिर्रहमा का कुल शरीफ मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा मे मनाया गया।
फातिहा कारी शर्फुद्दीन ने शिज़रा मोहद्दिस-ए-कबीर जिया उर मुस्तफा ने पढ़ा। मुफ्ती असजद मियां ने देश में अमन-ओ-अमान के लिए और कानपुर के खुसूसी मुसलमानो के लिए दुआ की। अंत में सलातो सलाम के साथ ताजुश्शरिया के दो रोज़ा उर्स का समापन हुआ। उर्स की निजामत मौलाना गुलज़ार ने की। इस मौके पर हुस्साम मिया, हुम्माम मिया, मुफ्ती आशिक हुसैन, बुरान मिया, मंसूब मिया, मौलाना अज़ीमुद्दीन, कारी काज़िम रज़ा, मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना शकील, कारी फैज़ू नबी, मौलाना शाहमत रज़ा, मौलाना शकील, मौलाना जाहिद रज़ा आदी मौजूद रहें।
आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद हश्मती ने बताया की उर्स के ऑनलाइन प्रसारण के लिए वेबसाइट लिंक सोशल मीडिया के जरिए जारी कर दिया गया था जिससे हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया के देशों जैसे मदीना शरीफ, दुबई, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की, इंडोनेशिया, ईरान, लीबिया, कतर, ओमान, जिम्बाब्वे, जॉर्डन, मिस्र, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, हॉलैंड, श्रीलंका आदि देशों के साथ साथ हिंदुस्तान के कई प्रदेशों जैसे उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, कश्मीर, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिसा आदि के तमाम शहरों में भी सरकार ताजुश्शरिया के चौथा सालाना उर्स की रस्म ऑनलाइन से जुड़कर भी अदा की गई। दो दिन के कार्यक्रम को लगभग 25 लाख जायरीन ने आई फ़ोन, एंड्रॉइड फ़ोन, आई पैड, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि से  वेब पर डाले गए  लिंक पर क्लिक करके उर्स का लाइव ओडियो प्रसारण सुना।
उर्स की व्यवस्थाओं में इनका रहा  सहयोग:
समरान खान,मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खाँ, शमीम अहमद, मौलाना निजामुद्दीन, मोहम्मद कलीम उद्दीन, बख्तियार खाँ, नदीम अहमद सुभानी, मोईन अख्तर,  नवेद असलम, कौसर अली, दन्नी अंसारी, गुलाम हुसैन, आबिद नूरी, रेहान रज़ा आदी का सयोग रहा ।।

Related posts

खबर कॉम्पैक्ट ।। बकैनिया अड्डे के पास से पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर भेजा जेल,

newsvoxindia

मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को चाकू से गोदा, हालत गंभीर, रैफर

newsvoxindia

आजम  खान का आसिम राजा के समर्थन में धुंआधार प्रचार , मगर फिर बोल गए कुछ ऐसा , देखिये यह वीडियो 

newsvoxindia

Leave a Comment