News Vox India
इंटरनेशनलयूपी टॉप न्यूज़

देश भर में मनाया गया ताजुश्शरीयाह का चौथा उर्स, 125 देशों में हुआ उर्स का कार्यक्रम 

पूरे देश भर में मनाया गया ताजुश्शरीयाह का चौथा उर्स, 125 देशों में हुआ उर्स का कार्यक्रम
बरेली: सुन्नी सूफ़ी मुसलमानों के सबसे बड़े धर्म गुरु हज़रत ताजुश्शरीयाह अल्लामा मुफ़्ती अख्तर रज़ा खां अजहरी मियां का उर्स आज पूरे देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया| तंजीम उलमा ए इस्लाम के मीडिया प्रभारी डाँ अनवर रज़ा कादरी ने बताया कि संगठन द्वारा स्थापित देश भर में 125 मदरसों व स्कूलों में उर्स का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.इस्लामिक रिसर्च सेंटर स्थित दरगाह आला हज़रत मे उर्स के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मशहूर इस्लामिक स्कार्ल मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि हज़रत ताजुश्शरीयाह ने आला हज़रत के विचारों और मिशन को बखूबी पूरी दुनिया में आगे बढाया, अरब देश, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के देशों में आज जो आला हज़रत की चर्चा है उसमें ताजुश्शरीयाह का एहम रोल है.
 मुफ़्ती सादिक सका़फी़ (केरल)  ने कहा कि हज़रत ताजुश्शरीयाह ने नार्थ इंडिया में कई भार भ्रमण किये, जिनसे हजारों की तादाद में लोग मुरीद हुए, ग्रांड मुफ़्ती आफं इंडिया शेख़ अबुब्कर अहमद को खिलाफत भी दी.तंजीम प्रधान कार्यालय देहली के सचिव कारी सगिर अहमद रज़वी ने कहा कि हज़रत के ऐहसाले सवाब के लिए 11 विकलांगों को वीहल चियर दिये जाने का ऐलान किया.
मुफ़्ती इंसाफ़ रज़ा (फतेहपुर) ने कहा कि ताजुश्शरीयाह सच्चे पक्के आशिके रसूल थे मुफ़्ती मज़हर इमाम कादरी (बंगाल) ने कहा कि आला हज़रत की तालीमात को पूरे भारत में पहुचाने का बेड़ा उठाया और हूजूर मुफ़्ती आजम हिंद के नक्शे कदम पर चलकर सूफ़ी विचार धारा को मजबूत किया .
शाम 7 बजे हज़रत के कुल की रसम अदा की गयी, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कौम की तरक्की और देश में खुशहाली व अमन व शांति के लिए दुआ की. कार्यक्रम में मौजूद रहने वालों में खास तौर पर हाजी जावेद मुजीब, हाजी नाजिम बेग, चौधरी अनवार ऐवज़, शाहिद रज़वी, मौहम्मद जुनेद, युसुफ रज़ा, खलील कादरी, अब्दुल हासिफ खां, अब्दुल करीम अज़हरी, सय्यद तय्यब चिश्ती, डाँ नदीम कादरी, साहिल रज़ा कादरी, इश्तियाक अहमद, हाफिज आमिर , जारिफ गद्दी आदि उपस्थित थे

Related posts

Pilibhit News: डीसीएम पेड़ से टकराई , हादसे में 10 लोगों की मौत , 7 घायल 

newsvoxindia

स्पेशल रिपोर्ट :बेईमान मौसम ने किसानों की दिवाली पर बढ़ाई परेशानी , अब सरकार से उम्मीद ,

newsvoxindia

दीपावली पर्व पर बरेली के बाजार रहे गुलजार,

newsvoxindia

Leave a Comment