News Vox India

साइबर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा , पीड़ित को  वापस दिलाये 1,45000 रुपये

बरेली। कोरोन काल में साइबर क्राइम बढ़ा तो पुलिस ने भी साइबर अपराधियों के खिलाफ कमर कस ली। पिछले 6 महीने में साइबर अपराधियों ने सॉफ्टवेयर डाउनलोड , कोड जानकर , लिंक भेजकर लोगो के खातों से लाखों रुपया साफ किया।

लेकिन बरेली पुलिस ने बीते दिनों सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना के रहने वाले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के साथ हुई ठगी हुई मामले में पीड़ित को रकम वापस कराई है। दरसल12 जून को बीडीए कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारी ओमप्रकाश पाल के खाते से साइबर ठगों ने डाटा अपडेट कराने के नाम पर लाखों की ठगी की थी।

पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने साइबर टीम को मामला सौंपा था । वही साइबर थाना पुलिस ने इस ठगी के मामले में एक मुकदमा दर्ज किया था। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई खातों में ट्रांसफर किए गए रकम की जानकारी जुटाई। बाद में पुलिस ने 1,45000 रुपये की रकम पीड़ित ओमप्रकाश को वापस दिलाई है।

इस मामले के खुलासे में साइबर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक शशांक सिंह सिपाही विवेक,दिलीप,शालू का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment