News Vox India
नेशनल

विश्व साइकिल दिवस पर पीएम का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है- अनुराग ठाकुर

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से साइकिल रैली का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मनसुख मंडाविया और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.

राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का आगाज करने बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं. फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है. इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे, प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगे, ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे और खेलो इंडिया को बढ़ावा भी देंगे.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इस साइकिल रैली का आयोजन खेल मंत्रालय के द्वारा किया गया. साइकिल के प्रति जनता की जागरूकता बढ़ रही है. साइकिल प्रदूषण का समाधान भी है. इसलिए साइकिल चलाओ, खुश रहो

Related posts

सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट करने की खबर ! जाने यह खबर ,

newsvoxindia

Bareilly News:यौमे दुरूद कार्यक्रम में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के मामले में मुकदमा दर्ज ,

newsvoxindia

हनुमान जी के सम्मुख चमेली तेल का पंचमुखी दीपक प्रज्वलित कर करें हनुमान चालीसा का पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment