मुजस्सिम खान
रामपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को तड़के सुबह 4:40 पर रामपुर जिला कारागार से बाहर निकाला गया, सूत्रों की माने तो सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल लेकर जाया जा रहा है तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई शिफ्ट किया जा रहा है वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा को रामपुर जिला जेल में ही रोका गया है।
दरसल 18 अक्टूबर 2023 को अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को कोर्ट ने साथ-साथ वर्ष का कारावास एवं 50 हजार का जुर्माना लगाया था जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था। बाहर निकलकर सपा नेता आज़म खान ने कहा कि “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है”.

Author: newsvoxindia
Post Views: 15