News Vox India
नेशनल

राजकोट: सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को दी नई गति: PM

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के एटकोट में नवनिर्मित माटुश्री के.डी.पी. मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें. अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रीय सेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है.

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा कि गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है. महामारी शुरु हुई तो गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए.

Related posts

गंगा दशहरा पर आज राशि के अनुसार करें दान, चमकेगा भाग्य,

newsvoxindia

यूट्यूब अधिकारी बनकर जालसाजों ने एमबीए छात्र के साथ ₹4.68 की ठगी ,

newsvoxindia

भद्रयुक्त रहेगी पूर्णिमा रात्रि के 9:02 के बाद बनेगी राखी ,आज शिव की ऐसे करें पूजा पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment