News Vox India
धर्मनेशनलशहर

गंगा दशहरा पर आज राशि के अनुसार करें दान, चमकेगा भाग्य,

 

मेष:इस राशि के जातकों को लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए।

वृषभ : इस राशि के जातकों को गरीबों को खाना तथा दक्षिणा का दान शुभ रहेगा।

मिथुन : इस राशि के जातकों को मीठे पानी का दान करना शुभ माना गया है।

कर्क : इस राशि के जातकों को चावल, चीनी, दूध दान करना चाहिए।

सिंह : इस राशि के जातकों को तांबे के बर्तन में कुछ अनाज और फल रख कर उसका दान करना चाहिए।

कन्या : इस राशि के जातकों को विभिन्न प्रकार के फलों का दान करना चाहिए।

तुला:इस राशि के जातकों को जानवरों को पानी और पक्षियों को दाना (भोजन) खिलाना चाहिए।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों को मौसमी फल तथा राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए।

धनु : इस राशि के जातकों को काला तिल का दान करना चाहिए।

मकर : इस राशि के जातकों को मिट्टी के घड़े का दान करना चाहिए।

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को गरीबों को भोजन वितरित करना चाहिए।

मीन : इस राशि के जातकों को पानी का दान करना चाहिए।

Related posts

श्री बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में  सुदामा चरित्र लीला का हुआ मंचन , श्रोता हुआ मनमुग्ध  ,

newsvoxindia

पांचवें सोमवार पर आज चंद्रमा करेगा मंगल ही मंगल करें अत्यंत कल्याणकारी होगी भोलेनाथ की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पीलीभीत में पति ने पत्नी की पलंग से बांधकर पिटाई , पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में ,

newsvoxindia

Leave a Comment