News Vox India
धर्मनेशनलशहर

गंगा दशहरा पर आज राशि के अनुसार करें दान, चमकेगा भाग्य,

 

मेष:इस राशि के जातकों को लाल वस्तुओं का दान करना चाहिए।

वृषभ : इस राशि के जातकों को गरीबों को खाना तथा दक्षिणा का दान शुभ रहेगा।

मिथुन : इस राशि के जातकों को मीठे पानी का दान करना शुभ माना गया है।

कर्क : इस राशि के जातकों को चावल, चीनी, दूध दान करना चाहिए।

सिंह : इस राशि के जातकों को तांबे के बर्तन में कुछ अनाज और फल रख कर उसका दान करना चाहिए।

कन्या : इस राशि के जातकों को विभिन्न प्रकार के फलों का दान करना चाहिए।

तुला:इस राशि के जातकों को जानवरों को पानी और पक्षियों को दाना (भोजन) खिलाना चाहिए।

वृश्चिक : इस राशि के जातकों को मौसमी फल तथा राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए।

धनु : इस राशि के जातकों को काला तिल का दान करना चाहिए।

मकर : इस राशि के जातकों को मिट्टी के घड़े का दान करना चाहिए।

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को गरीबों को भोजन वितरित करना चाहिए।

मीन : इस राशि के जातकों को पानी का दान करना चाहिए।

Related posts

शिक्षकों ने शोषण का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

newsvoxindia

Horoscope Today 1st October:आज आयुष्मान योग में होगी मां कात्यायनी की पूजा आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment