News Vox India
नेशनल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री की मांग, NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ हो कार्रवाई,

क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है. उनका नाम एनसीबी की चार्जशीट में दाखिल नहीं है. बीते साल आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसकी वजह से आर्यन को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. लेकिन अब सबूत के अभाव में उनको क्लीन चिट दी गई है. जिसके बाद एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है.

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि आर्यन खान पर लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी, इसलिए चार्जशीट से उनका नाम हटा दिया गया है. मुझे लगता है कि केंद्र ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने आगे कहा कि अगर कोई किसी बेगुनाह को झूठा फंसा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे लगता है कि NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने जिस तरह से इस मामले को संभाला, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

Related posts

आज भगवान सूर्य की पूजा बढ़ाएगी मान सम्मान और धन आगमन का स्रोत ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बीमारियों को समाप्त करने के लिए आज करें हनुमान बाहुक का पाठ, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली से 104 वां उर्स ए रज़वी का लाइव , लिंक पर क्लिक कर लाइव सुने ,

newsvoxindia

Leave a Comment