News Vox India

जोन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराना मेरी प्राथमिकता : एडीजी राजकुमार

विकास सक्सेना

बरेली । नवागत एडीजी राजकुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जोन में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना, अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बता दे कि 1995 बैच के आईपीएस राजकुमार बरेली में 2011-12 में डीआईजी/एसएसपी भी रह चुके है। उन्होंने कहा कि बरेली पुलिस ने ड्रग्स तस्करो के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि बाकी जो तस्कर बचे है उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव में जो भी असमाजिक तत्व है ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साइबर क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा, ताकि इस तरह की वारदातों पर कंट्रोल किया जा सके।

गौरतलब है कि बरेली के एडीजी अविनाश चन्द्र का प्रमोशन हो गया है और उन्हें एडीजी फायर बनाया गया है। वही लखनऊ में एडीजी कार्मिक के पद पर तैनात आईपीएस राजकुमार को बरेली का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।

Leave a Comment