News Vox India
नेशनल

खिरका सीएचसी पर  लगा स्वास्थ्य मेला , कई के बने आयुष्मान कार्ड ,

 

फतेहगंज पश्चिमी। खिरका सीएचसी पर ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें सभी तरह के करीब डेढ़ हजार मरीजो को दवा दी गयी। मेले का उदघाटन विधायक डीसी वर्मा, सीएमओ बलवीर सिंह, ने फीता काटकर किया।मेले का उपनिदेशक दीपक जौहरी,डॉ वागीश वैश्य ने अवलोकन किया।

मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में 398 मरीजो के पंजीकरण किये गए। डिजीटल हेल्थ कार्ड 87,आयुष्मान कार्ड 32 बनाये गए।296 मरीजो के चेकअप और 296 मरीजो को ट्रीटमेंट दिया गया। इसके अलावा रैबीज, कोविड के टीके लगये गए।आयुर्वेदिक चिकित्सा दी गयी।कुष्ठरोगियों को दवा दी गयी। बालविकास और पुष्टाहार का स्टाल लगाया गया।

 

मेले का पंडाल ताप्ती धूप लगाने से लोग गर्मी से वेहाल रहे। सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर नगर पंचायत चैयरमैन कृष्णपाल मौर्य,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना,पूर्व चैयरमैन विजय गुप्ता,सभासद संजीव सिंह, इंद्राफिरमाल,डॉक्टर अर्जुन सिंह,डॉ दीपाली शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

आईएमसी प्रमुख की प्रेसवार्ता : यूपी सहित देश में जंगलराज : मौलना तौकीर रजा,

newsvoxindia

कनाडा में भारत के मोस्ट वांटेड सुक्खा की हत्या,

newsvoxindia

Political wages :नेता जी का चुनाव है कुछ खास , प्रचार करोगे तो मिलेगी चार सौ रुपये मजदूरी,

newsvoxindia

Leave a Comment