News Vox India

आजम खान को 120 बी का मुलजिम बनाए जाने को लेकर अदालत ने दिया प्रार्थना पत्र ,जानिए पूरा मामला 


मुजस्सिम खान 

Advertisement

रामपुर : सपा सांसद आजम खान उनकी विधायक पत्नी डॉक्टर संजीव फातमा व बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में धारा 120 बी में  भी मुलजिम बनाए जाने को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है ।शिकायतकर्ता एवं भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने सपा सांसद आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ रामपुर कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में धारा 120 बी यानी षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थना पत्र दाखिल किया है अब इस मामले में कोर्ट द्वारा कल सुनवाई की जाएगी । बता दे  की सांसद आजम खान को सीतापुर जेल में बंद कर दिया गया था लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटलाईज़ किया गया है उन पर सरकारी एवं किसानों की भूमि को जबरन जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर लेकर कब जाने के मामले सहित 100 से अधिक मुकदमे रामपुर की अदालतों में चल रहे हैं ।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि  दो जन्म प्रमाण पत्र वाला जो मामला है इसमें हमने कोर्ट में एक एप्लीकेशन लगाई थी | छह-सात दिन पहले हमने उसमें यह मांग की थी अब्दुल्लाह आजम, आजम खान और तंजीन फातिमा पर क्योंकि इन्होंने षड्यंत्र के थ्रू यह काम किया है इन पर 120 बी लगानी चाहिए। उसमें सप्लीमेंट्री चार्जशीट को आज दाखिल किया गया है। जिसकी की डेट के लिए परसों सुनवाई की जाएगी। क्योंकि हर काम आजम खान के नगर विकास मंत्री रहते हुए हुआ था। इसलिए तीनों पर यह चार्ज बनता है। उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट से निवेदन किया था और कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र भी लगाया था जिसका संज्ञान लिया गया है इसमें सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी गई इस मामले में कल सुबह बहस होनी है।

Leave a Comment