News Vox India
नेशनल

हलाला से इन्कार पर तीन तलाक पीड़िता पर फेंका एसिड , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

यूपी एक बरेली में फिर एक बार महिला अपराध से जुड़ा  मामला सामने आया है , जहां पत्नी के हलाला करने से इंकार करने पर पति ने महिला के ऊपर तेजाब फेंक दिया | हालांकि पति ने महिला को  कुछ दिन  पहले  तीन तलाक दिया था | घटना की जानकारी होते ही परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे |  बाद में घटना की जानकारी होते है पुलिस के आलाधिकारियों को अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया | पुलिस ने महिला की परिवार की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |

Advertisement

किला थाना क्षेत्र ले  मलूकपुर इलाके की रहने वाली  पीड़िता  ने बताया कि 10 साल पहले उसका निकाह उसके  ममेरे भाई इशाक से हुआ था।  उस वक्त उसका पति इशाक एक निजी कंपनी में  नौकरी करता था। इस दौरान बच्चे भी हो गए लेकिन धीरे-धीरे इशाक बदलने लगा और छोटी-छोटी बात पर झगड़ा कर मारने पीटने लगा। आरोप है कि उसके किसी दूसरे महिला से भी प्रेम प्रसंग हो गया था। इस दौरान वह उससे मायके से रुपये की मांग भी करने लगा। मना करने पर वह उसे अक्सर मारता पीटता था। कई बारी पंचायत हुई परिजनों ने समझाया लेकिन वह नहीं माना |

 

 

इशाक अक्सर उसे किसी ना किसी बहाने से पीटता रहता था  कुछ हफ्ते पहले उसने उसे तीन तलाक देकर निकाल दिया।  कुछ दिन बाद से वह  उस पर हलाला का दबाव बनाकर दोबारा निकाह की बात कहने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने उसके साथ रहने से मना कर दिया। आरोप है कि हालाल और निकाह नहीं करने से नाराज पति ने उस पर तेजाब डालने की धमकी दी लेकिन पति की धमकी को महिला ने सीरियस नहीं लिया। मंगलवार दोपहर इशहाक पीड़िता के घर आया और बात करने की बात कही। इस दौरान उसने फिर महिला से हलाला करने और उससे निकाह का दबाव बनाना शुरू किया। जिसके बाद महिला ने उसे फिर मना कर दिया और घर से जाने को कह दिया। आरोप है कि जबतक वह कुछ समझ पाती इशहाक ने झोले से एसिड की बोतल निकाल और उस पर फेंक दिया। जबतक महिला ने बचने का प्रयास किया तब तक एसिड महिला के चेहरे और शरीर पर पड़ चुका था। जिससे वह दर्द से चींख पड़ी तो घर के साथ मुहल्ले के लोग दौड़े लेकिन तब तक इशहार वहां से भाग निकला। लोगों ने पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आया।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद था | पति ने गुस्से में आकर महिला के ऊपर कुछ फेंका हैं | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं | आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |

Related posts

सावन के आखिरी सोमवार को नाथ नगरी में सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त , लाखों की संख्या में पहुंचेगे गांव देहातों से शिवभक्त 

newsvoxindia

सेना इंटेलिजेंस ब्यूरो ने फर्जी सैनिक को किया गिरफ्तार , कुछ समय से सेना की रडार पर था आरोपी

newsvoxindia

Live maut : डांस करते हुए आईवीआरआई कर्मी की हुई मौत , वीडियो हुआ वायरल

newsvoxindia

Leave a Comment