News Vox India
बाजार

काम की खबर :आपके आधार पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम कार्ड, ऐसे पता लगाएं

आजकल किसी के आधार नंबर या किसी अन्य आईडी कार्ड से फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है। ऐसे में इंटरनेट की इस दुनिया में आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। यदि आपको भी इस बात का संदेह है कि आपके नाम से कोई और भी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको वह तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप यह जान सकेंगे कि आपके नाम से कोई अन्य सिम कार्ड चल रहा है या नहीं। यह सुविधा दूरसंचार विभाग ने दी है। इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।

Advertisement
दूरसंचार विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल

आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग ने tafcop.dgtelecom.gov.in डोमेन से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड है। इस पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यदि आपको लगता है कि आपके नाम से कोई अन्य भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो आप इस संबंध में इसी वेबसाइट के जरिए शिकायत कर सकते हैं।

ऐसे करे वेबसाइट के इस्तेमाल

सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in को अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर या किसी लैपटॉप या किसी कंप्यूटर में ओपन करें। इसके बाद अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालें। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालें और वैलिडेट करें। ओटीपी वैलिडेट करने के बाद उन सभी नंबर्स की पूरी सूची आपके सामने आ जाएगी जो आपके नाम पर चालू हैं। उनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं। उसके बाद सरकार उन नंबर की जांच करेगी जो आपके नंबर पर चल रहे हैं और जिनकी आपने शिकायत की है।

एक आईडी पर चालू रह सकते हैं 9 नंबर

tafcop.dgtelecom.gov.in को फिलहाल कुछ ही सर्किल के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसे सभी सर्किल में जारी किया जाएगा। एक आईडी पर अधिकतम नौ नंबर चालू रह सकते हैं, लेकिन यदि इस पोर्टल में आपको कोई ऐसा नंबर दिख रहा है जो कि आपके नाम पर है लेकिन आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप नंबर को लेकर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद सरकार उस नंबर को ब्लॉक कर देगी।

Related posts

Bareilly news:सब्जी के दामों में आने लगी हल्की कमी , डेलापीर मंडी में यह है सब्जियों के भाव, 

newsvoxindia

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में क्या है फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

यह पौधे आपकी मोटरसाइकिल और कार से भी महंगे है , जानिए इन पौधों के नाम ,

newsvoxindia

Leave a Comment