News Vox India
खेती किसानी

कृषकों को गोष्ठी में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चूहा और छछूंदर के प्रभावी नियंत्रण के बारे में दी गई जानकारी

बरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन कर कृषकों को गोष्ठी में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चूहा और छछूंदर के प्रभावी नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई मीरगंज श्री श्याम वीर सिंह ने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए अन्य कारकों के साथ साथ चूहों और छछूंदरो के प्रभावी ढंग से पूर्ण नियंत्रण की आवश्यकता है क्योंकि चूहा और छछूंदर पर परजीवी पाए जाते हैं, जिससे स्क्रब टाइफस एवं लेप्टोस्पायरोसिस रोग होता है।

 

क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर में आयोजित कृषक गोष्ठी में प्रभारी कृषि रक्षा इकाई मीरगंज श्री श्यामवीर सिंह ने रसायनों द्वारा चूहा और छछूंदर नियंत्रण के लिए प्रयुक्त होने वाले रसायनों के बारे में बताया जिसमें नियंत्रण हेतु जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत की 1 ग्राम मात्रा को 48 ग्राम भुने चने एवं 1 ग्राम सरसों के तेल के साथ मिलाकर चारा तैयार करके, उसे बिल के आसपास रख दें ताकि चूहे और छछूंदर उस तैयार चारे को खाकर मर जाए। उन्होंने कहा कि मरे हुए चूहे को खुले में फेंकने के बजाय उन्हें जमीन में दबा देना चाहिए एवं गोष्टी के अंत में कृषकों को जागरूक किया गया।

Related posts

किसान यहां से खरीदे सस्ता आलू , जाने यह ख़बर,

newsvoxindia

बरेली की  डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

दिल का दौरा पड़ने से खेत पर किसान की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment