News Vox India
खेती किसानीशहर

दिल का दौरा पड़ने से खेत पर किसान की मौत

शीशगढ़।खेत में थ्रेसर से गेंहूँ की गहाई करा रहे किसान को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी खेत में ही मौत हो गईं।मृतक धर्म सिंह पुत्र लोटन सिंह उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ग्राम लखीमपुर थाना शीशगढ़ के हैं।मृतक के परिजनों ने वताया कि मंगलवार देर शाम खेत पर थ्रेसर से गेंहूँ की गहाई हो रही थी।

Advertisement

 

 

धर्म सिंह थ्रेसर के नीचे बैठकर गेंहूँ डलिया में लेकर कट्टे में डाल रहे थे।अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। वह गेंहूँ से भरी डलिया लेकर गिर पड़े।उनका बेटा खेत पर पहुंचा तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतक सहोड़ा साधन सहकारी समिति के उपसभापति भी थे।

Related posts

गीता -कुरान-बाईबल सिखाती है हिकमत और विजडम : गवर्नर आरिफ मोहम्मद

newsvoxindia

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष ,पूर्व डीजीसी सिविल समेत चार पर मुकदमा,

newsvoxindia

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर किया जागरूक

newsvoxindia

Leave a Comment