दिल का दौरा पड़ने से खेत पर किसान की मौत

SHARE:

शीशगढ़।खेत में थ्रेसर से गेंहूँ की गहाई करा रहे किसान को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी खेत में ही मौत हो गईं।मृतक धर्म सिंह पुत्र लोटन सिंह उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ग्राम लखीमपुर थाना शीशगढ़ के हैं।मृतक के परिजनों ने वताया कि मंगलवार देर शाम खेत पर थ्रेसर से गेंहूँ की गहाई हो रही थी।

 

 

धर्म सिंह थ्रेसर के नीचे बैठकर गेंहूँ डलिया में लेकर कट्टे में डाल रहे थे।अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। वह गेंहूँ से भरी डलिया लेकर गिर पड़े।उनका बेटा खेत पर पहुंचा तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतक सहोड़ा साधन सहकारी समिति के उपसभापति भी थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!