News Vox India
धर्मशहर

शीशगढ़ से  हाजियों का दूसरा जत्था हज को हुआ रवाना

शीशगढ़। गुरुबार को नगर पंचायत शीशगढ़ से हज को जाने बाले हाजियों का दूसरा जत्था हज को रवाना हो गया।नगर पंचायत शीशगढ़  के मोहल्ला तकिया निवासी फैमूद अहमद व उनकी पत्नी आशमा व मोहल्ला बहेड़ी वस अड्डा निवासी हजूर अहमद व उनकी पत्नी मुन्नी सहित अन्य हाजियों का दूसरा  जत्था शीशगढ़ से हज  को रवाना हो गया। हाजियों का काफिला उनके घर से शुरु होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा।

Advertisement

 

 

 

जहां मौजूद सभासद कमर अली,इक़रार रहमानी,सुराज अहमद,इकरार हुसैन, हसीब अहमद आदि ने फूल मालाएं पहनाकर हाजियों का जोर दार स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद देकर रवाना किया। साथ ही हाजियों के काफिले में मदीने का सफर मुबारक हो,नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर के नारे लगाए जा रहे थे। जिनकी आवाज आसमान तक गूंज रही थी। इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।

Related posts

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा ,तीन गिरफ्तार

newsvoxindia

बालाजी फ्यूल्स पेट्रोल पंप का सांसद ने किया उद्घाटन

newsvoxindia

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी की बीसीए की छात्रा ने की आत्महत्या , मौके से सुसाइड नोट मिला

newsvoxindia

Leave a Comment