बरेली । जिले में आवारा पशुओं के हमले में लोगों के घायल होने की खबरें आम है। इसी क्रम में शनिवार को नवाबगंज के क्योलाडिया में किसान महेंदी हसन की सांड के हमले में मौत हो गई। जिससे एक बार फिर क्षेत्र के किसान आक्रोशित हो गए।
नवाबगंज के ग्राम क्योलाडिया में आवारा सांड ने द्वारा एक बुजुर्ग किसान को पटक पटक कर मार डालने की खबर जैसी आप पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई । उन्होंने किसान की मौत पर प्रशासन की प्रति अपनी नाराजगी जताई। वही मृत बुजुर्ग के परिवार से मिलकर अपनी संवेदना भी व्यक्त की ।
इसके बाद आप नेता द्वारा तत्काल प्रशासन को सूचना भी दी गई थी । सूचना पर नायब तहसीलदार व ब्लॉक अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे । संस्था अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने दोनों अधिकारियों से खूंखार सांड को गौशाला तक ले जाने के लिए बात की तो ढीला ढाला रवैया दिखाते हुए दोनों अधिकारी मौके से चले गए और वह अर्द्ध बेहोश खूंखार सांड की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान के कंधे पर डाल दी।ग्रामीणों का कहना था कि यह सांड तत्काल गौशाला पहुंचाया जाना चाहिए ताकि उनके गांव में और घटनाएं न हो ।
आप पार्टी ने चार दिन पहले आवारा पशुओं के मामले पर किया था प्रदर्शन
आप पार्टी ने दो दिन पहले आप नेता सुनीता गंगवार के नेतृत्व में बरेली कलेक्ट्रेट पर किसानों की समस्याओं पर प्रदर्शन किया था और प्रशासन को यह चेताया था कि अगर जल्द आवारा पशुओं को गौ शाला तक नहीं पहुंचाएगा गया तो आप पंद्रह दिन के अंदर प्रदर्शन करेगी । बता दें कि इस प्रदर्शन में नवाबगंज के किसान के साथ फरीदपुर के किसान भी शामिल हुए थे।