News Vox India
इंटरनेशनलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

Isro वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी । बोले 2047 में भारत के विकसित होने का सपना साकार होगा,

 

बेंगलुरु । पीएम नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए आज इसरो पहुंचे । पीएम के इसरो पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ । इस दौरान पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।बाद में पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का दिन वह दिन , एक एक सेकेंड बार बार घूम रहा है , जब touchdown कंफर्म हुआ, तो पूरे देश में लोग उछल पड़े तो यह दृश्य कौन भूल सकता है।

Advertisement

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रयान भारत की ही सफलता ही नहीं बल्कि पूरी मानवता की सफलता है। उन्होंने यह भी कहा जिस जगह चंद्रयान3 उतरा है उस जगह को शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा। वही उन्होंने चंद्रयान 2 की चर्चा करते हुए कहा कि चंद्रयान 2 ने जिस जगह अपने पद चिन्ह छोड़े है उसे तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 में महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी की भी तारीफ की। और कहा की पूरी सृष्टि का आधार महिला ही है।

 

पीएम मोदी के ट्विटर अकॉउंट से उनके भाषण के कुछ खास इमेज,

 

 

 

 

 

Related posts

ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन  की अध्यक्ष बनी इफ्फत सिराज ,जेसी.पालीवाल की परम्परा को आगे बढ़ाने  की जताई इच्छा 

newsvoxindia

 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कांग्रेस -सपा को परिवारवाद के मुद्दे पर लिया निशाने पर , आपातकाल पर कांग्रेस को सुनाई खरी खोटी 

newsvoxindia

खबर अब और कॉम्पैक्ट :सुरेश शर्मा नगर के पास सड़क हादसे में हलबाई गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती,

newsvoxindia

Leave a Comment