News Vox India
स्वास्थ्य

18 साल से ऊपर वाले युवा लगवा सकेंगे प्रिकाशनरी डोज ,  जानिए यह खबर ,

 

31 लाख व्यक्तियों को लगाई जाएगी निशुल्क बूस्टर डोज ,

बरेली | कोरोना की रोकथाम के लिए अब बोस्टर डोज अब 9 महीने की जगह 6 माह में लग सकेगी |  आज से अगले 75 दिनों तक लोगों को निःशुल्क टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। विधायक डीसी वर्मा ने सीबीगंज यूपीएससी में इस अभियान की शुरुआत की । उन्होंने खुद भी कोरोनारोधी  डोज लगवाई।सीएमओ बलबीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से आम जनता, हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 18 साल से ऊपर वालों को प्रिकाशनरी डोज दी जा‌एगी। सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 3,138, 337 व्यक्तियों को एहतियाती डोज लगनी है।

 

एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 75,42,943 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके अलावा 36,91,038 लोगों को पहली डोज, 38,51,905 लोगों को दूसरी डोज और 75,413 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए दूसरी डोज का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। शुक्रवार को कई लाभार्थियों को प्रिकाशनरी डोज लगाई गई। कार्यक्रम में सीबीगंज यूपीएचसी की प्रभारी डॉ. मधु गुप्ता, पीएसआई के मैनेजर सूरितेष डागुर, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन, वीसीसीएम धर्मेंद्र चौहान, यूनिसेफ के जिला समन्वयक इरशाद हसन खान, यूपीएचसी के हिरदेश भारती, श्रवण, सरस्वती उपस्थित रहे।

Related posts

रामपुर में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, घर घर पहुंचेंगे स्वाथ्यकर्मी,

newsvoxindia

फेफड़े  शरीर का महत्वपूर्ण अंग है , फेफड़ों का रखें ध्यान – डॉक्टर प्रशांत

newsvoxindia

लीवर को रखना है दुरस्त तो रखना होगा ध्यान इन बातों का,

newsvoxindia

Leave a Comment