News Vox India
नेशनलमनोरंजनशहर

‘बरंगम 2024’ के पहले दिन दिल्ली के शिवायु आर्ट ने नाटक “लैटर टू गॉड” का किया मंचन

बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के तत्वावधान के 14 वें बरेली रंग महोत्सव के ‘बरंगम 2024’ के पहले दिन दिल्ली के नाटक दल शिवायु आर्ट ने नाटक “लैटर टू गॉड” का मंचन किया। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में नाटक में किसान की व्यथा का सजीव चित्रण किया गया। नाटक में दिखाया गया कि एक किसान की तैयार फसल बारिश की वजह से खराब हो जाती है तो वह किसान भगवान को पत्र लिखकर अपनी व्यथा एवम कष्टो को भगवान तक पहुचाने की नीयत से पत्र डाककर्मी को देता है कि वो पत्र भगवान तक पहुंचा देगा। किसान के विश्वास से वह डाककर्मी अभिभूत होकर उस पत्र के बदले एक बंद लिफाफे में रुपये रखकर आर्थिक मदद कर देता है।

Advertisement

 

 

किसान को लगता है कि भगवान ने मदद भेजी है। नाटक में ग्रामीण परिवेश के लोगो की भगवान पर आस्था को। लेकर रचे गए नाटक ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम का संयोजन शैलेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम मे अजय गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा। नाटक का निर्देशन आयुष चन्द्र मौर्य ने किया। भूमिकाये शिवम पांडे, आस्था सिंह, सिमरन जीत सिंह, अंकित केसरी, प्रवीण यादव ने निभाई। सपना दिवेदी, शुभी शर्मा, शालिनी गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मोहित सक्सेना, मानस सक्सेना, राजेन्द्र सिंह, संजय कुदेशिया, सुशील कुमार सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, संजय शर्मा, राज गुप्ता, आशीष जौहरी, राघवेन्द्र सक्सेना, अजय गौतम, राहुल आदि दर्शक मौजूद रहे।

Related posts

लखनऊ बैंच का बड़ा फैसला , निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण  रद्द ,

newsvoxindia

शुभ योग में आज गाय को खिलाएं हरी घास ,भगवान विष्णु के साथ बरसेगी लक्ष्मी की कृपा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Horoscope Today 1st October:आज आयुष्मान योग में होगी मां कात्यायनी की पूजा आराधना ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment