News Vox India
शहरशिक्षा

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने  विभागीय प्रमोशन का 50% कोटा को लेकर किया  प्रदर्शन ,

 जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर रखी मांग, न पूरी करने पर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन की चेतावनी,

बरेली। आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी  मांगो के  समर्थन में  जिला मुख्यालय पर  प्रदर्शन किया।  इस मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय पर  मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया।  ज्ञापन में बताया गया  कि मुख्य सेविका की सीधी भर्ती से पहले उनका  नियमानुसार  विभागीय प्रमोशन का 50% कोटा पूरा किया जाए।  साथ ही लाभार्थियों की पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन फीडिंग में आ रही दिक्कतों के समाधान हो।  आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि उन्हें आईसीडीएस में 50% प्रमोशन के प्रावधान का भी लाभ मिले।
10 वर्ष की सेवा के बाद स्नातक कार्यकत्री प्रमोशन के लिए पात्र हैं।   सरकार ने पिछले लंबे समय से कोई प्रमोशन नहीं किया है । कई बार प्रमोशन की फाइल तैयार कराई गई  भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे, लेकिन योगी सरकार ने एक भी प्रमोशन नहीं किया है । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रमोशन की मांग करते कहा कि इससे वर्षों से अपने प्रमोशन की राह देख रही वरिष्ठ एवं योग्यता अहर्ता रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में निराशा है। सरकार ने कोरोना काल का फायदा उठाकर इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से खूब काम लिया   उनका प्रतिफल नहीं दिया गया। धरना प्रदर्शन में आंगनबाड़ी एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों में ओमवती गंगवार , विनीता पटेल , उर्मिला , अलका , माला , भाषा, शेरवानो , राजेश्वरी विमला अफसाना रेखा आशा , रामश्री, नीता गंगवार आदि उपस्थित थे।

Related posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल , पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

newsvoxindia

मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को वकीलों ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

 कन्या  सुमंगला योजना से  बेटियों के जीवन में हो रहा है  मंगल ही मंगल , जानिए किस तरह सरकार कर रही है मदद ,

newsvoxindia

Leave a Comment