News Vox India
शहर

महिला ने युवकों पर लगाया खेत में खड़ा गन्ना न काटने देने का आरोप

– एसएसपी से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

बहेड़ी। एक महिला ने एक युवक और उसके भाई पर खेत में खड़ा गन्ना न काटने देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उक्त दोनों युवक उसकी भूमि हड़पना चाहते हैं और खेत पर पहुँचने पर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। महिला ने इस सम्बन्ध में एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

 

 

ग्राम मुंडिया नसीर निवासी अनीता देवी का कहना है कि उसकी ग्राम में ही कृषि भूमि है। उसने 6 बीघा भूमि में गन्ना बो रखा है। महिला का आरोप है कि गांव का ही एक युवक व उसका भाई और पुत्र उसे गन्ना काटने नहीं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस भूमि पर कोर्ट ने उनके हक़ में फैसला कर दिया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। बीती 13 मार्च को ज़ब वह खेत पर गन्ना व ढेचा काटने गई तो युवक ने गन्दी गन्दी गलियां देते हुए उसे ढेचा काटने से रोक दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें भी कीं। उसने खेत में खड़ा ढेचा व गन्ना काटने की अनुमति देने और आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Related posts

यूपी में हादसों का दिन: श्रावस्ती के बाद शाहजहांपुर में ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरने से पांच बच्चों सहित 11 की मौत, घटना की सरकार कराएगी जांच,

newsvoxindia

देवस्थान को जे सी बी चलवाकर तोड़ने के विरोध में गिहार समाज में रोष, डी एम एवं एसएसपी को ज्ञापन

newsvoxindia

श्री शिरडी साई मंदिर में भंडारे का हुआ आयोजन ,   मेयर उमेश गौतम सहित कई  अधिकारियों ने ग्रहण किया प्रसाद ,

newsvoxindia

Leave a Comment