बीआरसी फतेहगंज पश्चिमी पर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों द्वारा हुआ स्वागत

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी का उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित ब्लॉक के अन्य शिक्षको ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर फूल मालाओं, बुके से बीआरसी फतेहगंज पश्चिमी पहुंचने पर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण भी किया गया।

 

 

बहुत ही मृदुभाषी,सरल,सहज स्वभाव के आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी का स्वागत करके सभी शिक्षकों में एक उत्साह की लहर देखते ही बन रहीथी और आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी सभी पदाधिकारियों और शिक्षको का आभार व्यक्त किया और हर पल सभी शिक्षको को अपना सहयोग प्रदान करने का वचन दिया।

 

 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश गंगवार,मंत्री ओमप्रकाश,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष योगेश गंगवार,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गंगवार,ब्लॉक मंत्री सूरज गंगवार*,हिमांशु छाबड़ा,हिमांशु सक्सेना, डॉ के पी सिंह,प्रमोद कुमार,पी के पाल,नीरज वर्मा, रमेश पपनै,राजकुमार, ARP गौरव सक्सेना, जनार्दन प्रसाद तिवारी और हरिओम,विकास जैन,प्रमोद गंगवार,महेंद्र,अमित,संदीप गुप्ता,अमित यादव,महेंद्रगंगवार,शोभित,हेमराज,पंकज,अरुण,अनुज,जगदीश,जमुनावती,कंचन,रुचि,रानी शबनम,शबीह फात्मा,कमलेश,राजकुमारी,शशिबाला,आभा रानी,गीता शर्मा,लज्जावती, राम यादव,रूप बसंत सहित सैकड़ों शिक्षको ने खण्ड शिक्षा अधिकारी  दिनेश चंद्र जोशी का स्वागत किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!