News Vox India
शहर

ग्राम प्रधान को हटाने के लिये मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बहेड़ी। ग्राम पंचायत गोंडा के एक ग्रामीण ने अपने गांव के ग्राम प्रधान को हटाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। युवक ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने चुनाव के समय अपने अपराधिक रिकॉर्ड को छुपाते हुए प्रधानी का चुनाव जीत लिया और अब वह अपनी मनमानी कर रहा है। ग्राम प्रधान गांव के भोले भाले लोगों को प्रताड़ित कर रहा और गांव में किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं कर रहा है।
ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत गोंडा निवासी रविंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम प्रधान पर कई संगीत धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। युवक का आरोप है कि ग्राम प्रधान पर एक मुकदमा थाना बहेड़ी में दर्ज हुआ था जिसमे न्यायालय ने 16 अक्टूबर 2016 में ग्राम प्रधान को 7 वर्ष की कठोर कारावास व 10 हज़ार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया था। जिसको ग्राम प्रधान ने चुनाव के समय छिपाकर शपथ पत्र लगा दिया था।ग्रामीण ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी बहेड़ी, जिला अधिकारी बरेली, मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव आयोग लखनऊ तथा मुख्यमंत्री को भेजकर ग्राम प्रधान बर्खास्त करने की मांग की है।

Related posts

रामपुर में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, घर घर पहुंचेंगे स्वाथ्यकर्मी,

newsvoxindia

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल , पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती 

newsvoxindia

ब्रेकिंग : पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर की हत्या, पति घटना को अंजाम देकर हुआ फरार,

newsvoxindia

Leave a Comment