News Vox India
शहरशिक्षा

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में एसपी ट्रेफिक ने लोगों को किया जागरूक ,

बरेली ।द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन समारोह सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल रोड बरेली में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल ,विधायक कैट विधान सभा बरेली , एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी नन्दन, द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉo राजेश कुमार सक्सेना प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल करतौली, फरीदपुर ,मास्टर ट्रेनर तथा एस.के.सूरी सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा के कारण और निवारण संबंधी लोगों को जानकारी दी गई ।

Advertisement

 

और एसपी ट्रैफिक द्वारा दो पहिया चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का न प्रयोग करना , तेज गति से वाहन न चलाने एवम नशा करके वाहन ना चलाने के बारे में जागरूक किया जिससे की होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

 

दिनेश कुमार आरटीओ बरेली द्वारा उपस्थित लोगो को सचेत करते हुए अपील की गई की सभी नियमों का पालन करते हुए ही अपने अपने वाहनों को चलाएं।इस कार्यक्रम में राजेश कर्दम एआरटीओ(प्रवर्तन), संदीप जायसवाल एआरटीओ (प्रवर्तन), मनोज सिंह एआरटीओ(प्रशासन), पीटीओ। आरिफ खान, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली ,रुहेलखंड डिपो, श्रीमती दीप्ति वाष्णेय,प्रधानाचार्य , नम्रता पालीवाल, प्रवक्ता राजकीय इंo कॉलेज बरेली, दिनेश मालिक अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट यूनियन, निशांत पंवार , हरवेन्द्र कुमार सिंह इंडिपेंडेंट स्कूल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, स्कूल वाहन चालक, बस चालक, तथा बस, ट्रक , टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को प्रसंशा पत्र दिया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी , प्रधानाचार्य, टीचर्स ,चालक शामिल है।

Related posts

रामपुर में हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉडीबिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम,

newsvoxindia

देवरनियां मे 3162 पर हुई मुचलका पाबन्द की कार्रवाई

newsvoxindia

ऐसे करें भगवान शनिदेव की पूजा -पाठ हर समस्या का होगा समाधान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment