ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,तीन घायल

SHARE:

मीरगंज ।  धनेटा शीशगढ़ रोड़ पर आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरसल दो बाइक सवारों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी , जिसमें तीन राहगीर  घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के सुबह   सत्यवीर और उसका एक मित्र  मिर्जापुर की तरफ से धनेटा की तरफ बाइक से जा रहे थे।इसी दौरान सामने से धर्मवीर निवासी मवई काजियान निवासी  शेरगढ़ आ रहा था। फ़िरोजपुर और जुन्हाई के बीच किसी वाहन को ओवरटेक करते  दोनों बाइक सवार आपस में भिड़ गए । इस टक्कर में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

 

सत्यवीर ने बताया बाइकों  के आपस में भीड़ जाने के बाद धनेटा की तरफ से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे और उसके मित्र महेंद्र को रौंदा हुआ  चला गया। घायलों में महेंद्र और धर्मवीर की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची  शाही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!