देवरनियां। थाना देवरनियां क्षेत्र मे लोकसभा चुनाव पहले चरण मे 19 अप्रैल और तीसरे चरण मे सात माई को होगा। इसी को लेकर अफसरों और पुलिस ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।शुक्रवार को एसडीएम बहेडी अजय उपाध्याय और इंस्पेक्टर देवरनियां देवेंद्र सिंह धामा ने रिछा, देवरनियां, दमखोदा, बकैनिया स्वाले के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करा। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर आपसी भाईचारे से मतदान के पर्व मे हिस्सा लेने की अपील की।
Advertisement
इधर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करना भी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा के अनुसार 3162 लोगों पर मुचलका पाबन्द, आधा दर्जन जिला बदर, 65 पर एक सौवदस जी की कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा 11 मतदान केन्द्र और 29 बूथ एक्टीकल की श्रेणी मे रखे गये हैं।