News Vox India
धर्मनेशनलशहर

ऐसे करें भगवान शनिदेव की पूजा -पाठ हर समस्या का होगा समाधान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

 

-आज विशेष

आज चंद्रमा कर्क राशि में गतिशील रहेगा। साथ ही गंड योग भी व्याप्त रहेगा। जो कि समस्त समृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है। आज शनिवार में शनिदेव की पूजा- अर्चना विशेष लाभ देगी। आज शनि मंदिर में सरसों तेल का चौमुखा दीपक जलाएं। शनि चालीसा, शनि स्तोत्र, शनि मंत्र का जप करें। सरसों के तेल में अपना चेहरा देख कर दान करें। तो समस्त बीमारियां शांत होगी। सुख समृद्धि तीव्रता से बढ़ेगी।

Advertisement

*जानिए आज का पंचांग*

संवत् -2080

शाके-1945

मास- वैशाख मास, शुक्ल पक्ष

तिथि- नवमी तिथि

दिन-शनिवार

नक्षत्र- अश्लेषा नक्षत्र

योग- गण्ड योग

करण- कौलव करण

राहुकाल- प्रातः 8:50 से 10:29 तक

*जानिए किसी भी शुभ कार्य का समय*

शुभ का चौघड़िया प्रातः 7:11 से 8:50 तक

चर, लाभ, अमृत चौघड़िया प्रातः 12:08 से मध्यान्ह 5:04 तक

लाभ का चौघड़िया शाम 6:43 से रात्रि 8:04 तक

 

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

जानिए आज का राशिफल
मेष-आज आप स्वादिष्ट व्यञ्जनों का आनन्द लेंगे। बॉस आपकी काफी प्रशंसा करेंगे। मन में किसी तरह का पूर्वाग्रह न पालें। इससे आप अपने हितों के चुनाव में गलतियाँ कर सकते हैं। यात्रा से लाभ होगा। यद्यपि आपको कुछ दुविधापूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। अनावश्यक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।

वृषभ-व्यापार में सहयोगियों के साथ खिट-पिट हो सकती है। परिजनों की चिन्ता रहेगी। अनावश्यक मुद्दों पर अपना समय बर्बाद न करें। आपको आज काफी व्यस्त रहना पड़ेगा। उच्च अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को उत्तम अवसर मिल सकते हैं। माइग्रेन के रोगियों को आज यात्रा से बचना चाहिये। बड़ा काम करने की इच्छा होगी।

मिथुन-प्रभावशाली लोगों से दोस्ताना सम्बन्ध बनेंगे। व्यापार की परेशानियाँ दूर होंगी। प्रेम सम्बन्धों का भरपूर आनन्द लेंगे। आपको घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ेगा। मांसपेशियों में थकान महसूस होगी। जॉब में आपको उच्च पद मिल सकता है। दोपहर तक सारे महत्वपूर्ण कार्य कर लें।

कर्क-दिन की शुरुआत थोड़ी थकाऊ रहेगी। व्यापार में उधारी न करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी। आलस्य के कारण आपके काम में रुकावट आ सकती है। आप जो काम नहीं करना चाहते हैं वो ही आपको करना पड़ेगा। गुस्से और जल्दबाज़ी वाले स्वभाव से आपको बचना चाहिये।

सिंह-कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह को आप काफी महत्व देंगे। आप अपने मित्रों के बीच खासे लोकप्रिय रहेंगे। सभी काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे इससे आपको बहुत लाभ होगा। विपरीत परिस्थितियों के बीच आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कन्या-कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा। सभी काम मन लगाकर करें। नये व्यापारिक अनुबन्ध हो सकते हैं। धीरे-धीरे आप कारोबार में बड़ा लाभ कमा लेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी। अपने स्वभाव को लेकर आत्मचिन्तन अवश्य करें।

तुला-भावनाओं में आकर निर्णय न लें। भूमि और सम्पत्ति को लेकर बड़ी डील होने की सम्भावना है। सुबह सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आय के साधनों में वृद्धि होगी।

वृश्चिक-आज मेहनत के कारण शाम को थकान और बदन दर्द का अनुभव कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का आनन्द उठायेंगे। आप दूसरों को अनावश्यक ज्ञान देने से बचें। मानसिक रूप से काफी मजबूत रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहेंगे।

धनु-कार्यक्षेत्र में आपको ज़िम्मेदारी वाला काम सौंपा जा सकता है। पर्यटन की योजना बना सकते हैं। अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें। प्रेमी जन के साथ डेट पर जाने का विचार बनायेंगे। आप दूसरों की भावनाओं का काफी ध्यान रखते हैं। इसीलिये लोगों के चहेते बने रहेंगे।

मकर-घर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर काफी ध्यान देंगे। शत्रुओं की योजना विफल होगी। अति उत्साह में बजट का ध्यान रखें। ससुराल पक्ष के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे। आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। कारोबार के लिये आज का दिन बहुत अच्छा है।

कुम्भ-नये काम को लेकर जल्दबाजी न करें। पुरानी गलतियों से सीखने का अवसर मिलेगा। शाम को किसी पार्टी या आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। प्राईवेट जॉब कर रहे लोग छुट्टी ले सकते हैं। कार्यों में नवीनता आने से उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी पर नाराज हो सकते हैं।

मीन-यदि आपको कोई सलाह देता है तो आपको उस पर प्रतिक्रिया देने से पहले विचार करना चाहिये। अपने स्वाभिमान को अहंकार का रूप न बनने दें। व्यावसायिक रणनीति बनाने के लिये दिन शानदार है। सोचे हुये काम पूरे होने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें। शुभ कार्यों में धन खर्च होगा।

Related posts

पंजाबी छोले भटूरे कैसे बनाते है ? , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

चुनाव स्पेशल :ना उमेश गौतम कम , ना डॉक्टर तोमर , यूसुफ भी हाथी को तेज दौड़ाने के फेर में,

newsvoxindia

Pilibhit News : पानी से भरे गड्डे में डूबने से तीन मासूमों की मौत , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment