News Vox India
शहर

खबर कॉम्पैक्ट ।। चेक से पेमेंट नहीं होने पर महिला ने पुलिस से की शिकायत , आरोपी पर लगाये गंभीर आरोप,

बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने चेक का पेमेंट नहीं होने पर पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता रश्मि पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया है कि उसने अपनी बिथरी चैनपुर में अपनी जमीन का कैंट निवासी विलाल और आरिफ के नाम बैनामा कराया था , जिसमें उसे पेमेंट के रूप में उसे दो चेक मिले थे , जब उन्हें भुगतान के लिए लगाया गया तो 17 जून 2023 को बैंकों ने चेक का यह कहकर भुगतान करने से मना कर दिया कि खाता धारक के खाते में फण्ड नहीं है।

Advertisement

 

 

पीड़िता ने जब विलाल से भुगतान के लिए संपर्क साधा तो वह गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है और यह भी कह रहा है कि वह उसके 15 लाख का भुगतान भी नहीं करेगा।

 

बारादरी की महिला ने धोखाधड़ी व जालसाजी की शिकायत बारादरी पुलिस से की

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा

पीड़िता का आरोप जमीन बेचने के बावजूद उसे चेक से नहीं मिला भुगतान

 

Related posts

रोड़ पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर , घटना में युवक की मौत,

newsvoxindia

दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में करें जमा

newsvoxindia

सोनम सिद्दीकी बनी लक्ष्मी , हिन्दू युवक से किया प्रेमविवाह 

newsvoxindia

Leave a Comment