News Vox India
खेती किसानीबाजारशहर

प्रधान की फसल में आग लगाने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। 26 अप्रैल को गाँव मीरपुर के प्रधान के खेत में आग लगने से लगभग 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी।प्रधान ने पुलिस से पड़ोसी खेत मालिक पर रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया था।अब पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर एक नामजद व दो अज्ञात सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम मीरपुर के प्रधान शंकर लाल ने पुलिस से शिकायत की है कि 26 अप्रैल को दोपहर में उनके खेत में पड़ोसी गाँव ढकिया डाम निवासी सर्वेश कुमार गंगवार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आग लगा दी थी।आग से उनके खेत में खड़े 9 बीघा गेंहूँ,एक बीघा लैहटा,डेढ़ बीघा गन्ना की फसल के अतिरिक्त 100 पेड़ पापलर,16 पेड़ आम के तथा 185 पेड़ यूकेलिप्टिस के जलकर राख हो गए।पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ रंजिशन फसल में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

ठेका प्रथा की मार झेल रहे संविदा कर्मी, हड़ताल बनी पार्क महकमे के लिए मुसीबत,

newsvoxindia

बदायूं: स्टेशन के पास प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हो रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा ,

newsvoxindia

7th Pay Commission: इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और अलाउंस को दी मंजूरी

cradmin

Leave a Comment