बरेली : भमोरा पुलिस ने 40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 21800 रुपए के साथ एक अदद मोबाइल भी बरामद किया गया हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना भमोरा पुलिस टीम ने 40 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी युवक को चेकिंग के दौरान कैमुआ मोड़ के ग्राम रफीयाबाद पर गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया आरोपी थाना भमोरा के मजूनपुर का अज़ीम हुसैन पुत्र छोटे हुसैन है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।