News Vox India
शहर

ओसवाल चीनी में मिल में घायल हुए  मजदूर की मौत

  • काम करते हुए घायल हुए  मजदूर की मौत
    डंपर की चपेट में आने से घायल हुआ था मजदूर
    ओसवाल चीनी मिल में मजदूरी का काम करता था मृतक

 

बरेली।  हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नामी गिरामी  ओसवाल चीनी मिल में काम करते समय  जीवनलाल नाम का एक मजदूर घायल हो गया था।  मजदूर डंपर में मैला भर रहा था इस दौरान में डंपर की चपेट में आ गया,घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मजदूर की मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।  सीओ नवाबगंज ने बताया कि ओसवाल कंपनी में एक मजदूर काम करते हुए डम्पर की चपेट में आने से घायल हो गया था।  उसे एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था , जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related posts

बीजेपी युवा नेता आपस में भिड़े , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,

newsvoxindia

विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़खानी, पति‌ ने की दूसरी शादी

newsvoxindia

त्योहारों के बाद सोना चांदी का यह है भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment