News Vox India
धर्मनेशनलशहर

दुल्हन की तरह सजी मस्जिदें,मुक़म्मल हुआ कुरान

बरेली: शहर की कई और मस्जिदों में नमाजे तरावीह में कुरान मुक़म्मल हों गया हैं। उलेमाओं नें कुरान की अहमियत और फजीलत बयान की। इसी कड़ी में पुराना शहर के मोहल्ला कांकर टोला मस्जिद भटियारी वाली में नमाज़े तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ,तरावीह की जमात हाफ़िज़ ओ कारी ज़फ़र उल्लाह नूरी ने कुरआन शरीफ़ मुकम्मल सुनाया,मुकम्मल शरीफ़ के जशन में मस्जिद ज़िम्मेदारान की ओर से तौहफे और नज़राने से मौलाना को नवाज़ा गया।

Advertisement

 

 

 

 

 

मस्जिद के इमाम कारी ज़फ़र अल्लाह नूरी ने रमज़ान शरीफ़ की फज़ीलत को बयां करते हुए अल्लाह से ख़ुसूसी दुआ में हाज़रिने महफ़िल के लिये सलामती, कामयाबी तरक़्क़ी व मुल्क के लिये दुआं की।मस्जिद में बड़ी तादाद में नमाज़ी शामिल रहे और सभी हज़रिन ए महफ़िल को तबर्रूक बांटा।इस मौके पर अज़ीम रज़ा ख़ाँ, फैजान खान,आसिफ़ रज़ा,राजू रज़ा,सय्यद साहब,आफ़ताब रज़ा,ज़ीशान रज़ा आदि सहित अनेक नमाज़ी मौजूद रहे,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी और मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ आदि ने कुरआन मुकम्मल की मुबारकबाद दी।

Related posts

मीरगंज के तीन घरों में लाखों की चोरी 

newsvoxindia

खुद नहीं बन सका  आर्मी ऑफिसर तो दूसरों को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर करने लगा  ठगी , गिरफ्तार 

newsvoxindia

सोना-चांदी के दामों में बदलाव के बाद यह है रेट,

newsvoxindia

Leave a Comment