News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

शादी में शामिल होने आई महिला के साथ बलात्कार,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। नन्द के बेटे की शादी में शामिल होने आई महिला के साथ शादी में आए दूसरे रिस्तेदार ने सोते हुए चारपाई पर बुरी नियत से दबोचकर मुँह दबाकर बलात्कार किया।पीड़िता ने पति के साथ शीशगढ़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।जनपद रामपुर के थाना मिलक निवासी पीड़िता ने वताया कि वह 10 मार्च को अपनी नन्द के बेटे की शादी में शामिल होने थाना शीशगढ़ के एक गाँव आई थी।पति साथ नहीं आए थे। आरोप है कि 11 मार्च को महिला बरामदे में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर अपने छोटे बच्चे के साथ सोई थी।
रात्रि में लगभग 12 बजे थाना हाफिजगंज के गाँव सिनोर निवासी देवेन्द्र पुत्र छोटेलाल मच्छरदानी हटाकर महिला की चारपाई पर आ गया।आरोपी ने महिला को बुरी नियत से दबोच लिया।विरोध करने पर आरोपी ने महिला का मुँह दबा कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।और मौका पाकर मौके से भाग गया।पीड़िता ने घटना की सूचना रात में ही फोन से पति को दी।पीड़िता ने पति के साथ शीशगढ़ पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा है।जोरजबरदस्ती में महिला के गले और गाल पर चोटें आई हैं।

Related posts

उर्स -ए-रज़वी: लंगर कमेटियों से ज़्यादा से ज़्यादा लंगर लगाने की अपील

newsvoxindia

Saira Banu B’day: 12 साल की उम्र में Saira Banu ने अभिनय की दुनिया में रखा था कदम , 22 साल की उम्र में दिलीप से की थी शादी ,

newsvoxindia

दिव्यांग को पीटने व महिला से छेड़छाड़ करने बाले 2 नामजद सहित 6 पर रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment