News Vox India
शहर

साप्ताहिक बाजार बन्दी का पालन कराने को व्यापारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

शीशगढ़ । कस्बे की बाजार की साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया पालन कराने के लिए आज शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष शीशगढ़ अंकुश राज गुप्ता  ने अपनी टीम के साथ एसडीएम मीरगंज देश दीपक सिंह  को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया कि कस्वा शीशगढ़ में साप्ताहिक बाजार बन्दी को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा शुक्रवार का दिन निहित किया गया था। लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी कस्वा शीशगढ़ के कुछ दुकानदार बन्दी के दिन भी अपनी दुकानें खोलकर नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।  उधर एस डी एम मीरगंज ने पूर्ण रूप से साप्ताहिक बन्दी सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शीशगढ़ अंकुश राज गुप्ता, चरन जीत सिंह मुजफ्फर हुसैन एवं वकार नायक आदि मौजूद रहे।शुक्रवार को कस्बा शीशगढ़ में साप्ताहिक बंदी का पूर्णतयः पालन कराने को  लेकर श्रम विभाग की अधिकारी मधुलिका त्रिपाठी अपनी टीम के साथ शीशगढ़ पहुंची। जिन्हें देख बाजार में हड़कंप मच गया। इसी के साथ उन्होंने बाजार में खुली दुकानों के  फोटो खींचकर नोटिस जारी किए।साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को कड़ाई से साप्ताहिक बंदी का पालन करने की हिदायत दी।श्रम अधिकारी मधुलिका त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे में शुक्रवार को साप्ताहिक  बाजार बंदी पालन कराने के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया था।बाजार में कई दुकानें खुली पाई गईं।जिनको नोटिस जारी किए गए हैं।इससे पूर्व भी दर्जनों दुकानदारों के चालान किए जा चुके हैं।

Related posts

बाल संरक्षण अधिनियम सहित कई अन्य मुद्दों पर हुई कार्यशाला , आईजी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता 

newsvoxindia

ब्रेकिंग : सोने के साथ चांदी के दामों में आई तेजी , आज के यह है भाव ,

newsvoxindia

बरेली ।।शार्ट सर्किट से लगी कपड़े के शोरूम में आग,देखें यह वीडियो

newsvoxindia

Leave a Comment