News Vox India
खेती किसानीशहर

पुजारी ने गांव के दबंगो की एसएसपी से की शिकायत

मटकापुर के पुजारी ने दबंगों की शिकायत
आरोपियों पर 2 लाख  , एक मोबाइल  छीनने का लगाया आरोप
पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग  
बरेली।  भुता थाना क्षेत्र के गांव मटकापुर के रहने वाले पुजारी योगी ओमनाथ ने गांव के दबंगो की शिकायत की है। पुजारी योगी ओमनाथ का कहना है कि एक जनवरी शाम 6 बजे गांव के कुछ दबंग उनकी मढ़ी पर आ गए और गाली गलौच करने के साथ उन्हें मढ़ी से भाग जाने की धमकी देने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो  उनसे 2 लाख से अधिक रुपये , एक मोबाइल छीन लिया। और उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुजारी का यह भी कहना है दबंग उनके पीछे एक साल से पड़े  है। पीड़ित पुजारी ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

जानिए बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के भाव ,देखे यह सूची ,

newsvoxindia

शीघ्र नए मतदाता जोड़ेंगे – अधीर सक्सेना

newsvoxindia

Breaking update: सपा नेता भगवत शरण गंगवार को कोर्ट ने जेल भेजा,

newsvoxindia

Leave a Comment