फतेहगंज पश्चिमी। चकोतरा तोड़ने को लेकर आपस मे विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी भेजा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सतुईया खास निवासी सोमपाल की पुत्री निशा बुधवार की तड़के सुबह पांच बजे अपने चाचा के घर लगे चकोतरा के पेड़ से चकोतरा तोड़ लिया।
जिसका विरोध उनके भाई हिमेश पुत्र लालाराम और उनकी चाची गीता ने किया। इसके साथ ही उन लोगों ने युवती के साथ प्रधान रामकुमार के घर के पास मारपीट व गाली गलौज की। मारपीट के दौरान युवती घायल हो गई। पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। पीड़ित की चाची गीता पत्नी लालाराम और भाई हिमेश पुत्र लालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।।