News Vox India
शहर

चकोतरा तोड़ने को लेकर विवाद में युवती से  मारपीट,

 

फतेहगंज पश्चिमी। चकोतरा तोड़ने को लेकर आपस मे विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को सीएचसी भेजा गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सतुईया खास निवासी सोमपाल की पुत्री निशा बुधवार की तड़के सुबह पांच बजे अपने चाचा के घर लगे चकोतरा के पेड़ से चकोतरा तोड़ लिया।

 

 

जिसका विरोध उनके भाई हिमेश पुत्र लालाराम और उनकी चाची गीता ने किया। इसके साथ ही उन लोगों ने युवती के साथ प्रधान रामकुमार के घर के पास मारपीट व गाली गलौज की। मारपीट के दौरान युवती घायल हो गई। पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया। पीड़ित की चाची गीता पत्नी लालाराम और भाई हिमेश पुत्र लालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है।।

Related posts

बरेली में सड़क सुरक्षा सप्ताह में बनी 35 किलोमीटर लंबी मानव श्रखंला, लोगो में दिखा जबर्दस्त उत्साह,

newsvoxindia

व्यापार खबर : रमाडा ने यूपी में फैलाये अपने कदम , बरेली में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति ,

newsvoxindia

ज्ञान की बात :नाटो: संगठन, मिशन, सदस्यता – , जानिए हमारे साथ |

newsvoxindia

Leave a Comment