News Vox India
शहर

खबर कॉम्पैक्ट :महिला ने पति सहित ससुरालीजनों पर लगाया घर से बाहर निकालने का आरोप

  • भोजीपुरा की महिला ने पति ससुरालीजनों पर लगाये गंभीर आरोप
  • पति सहित ससुरालीजनों की एसएसपी दफ्तर में की शिकायत   


बरेली।  भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव  मैमोर भैरपुर की  महिला ने अपने पति सहित ससुरालजनों पर दहेज के प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है उसके पति और ससुरालजन उससे दहेज की मांग करते है। वही महिला का यह भी आरोप है कि पति और उसके घर वालों ने दहेज के चलते उसे 6 महीने  पहले घर से निकाल दिया था , मायके में उसका बच्चा पैदा हुआ जिसका उसका पति खर्च नहीं उठाता है और ना ही उसका हालचाल लेता है। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका विवाह चार साल पहले शीशगढ़ के गांव धर्मपुर के गौटिया के रहने वाले मुकेश से हुई थी।।मुकेश इनदिनों पंजाब के चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।

 

 

 

Related posts

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

newsvoxindia

ऐसे करें और सूर्य देव की पूजा तो खुलेंगे किस्मत के ताले ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

समाजवादी शिक्षक सभा की जिला उपाध्यक्ष बनी पल्लवी, 

newsvoxindia

Leave a Comment