News Vox India
शहरशिक्षा

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये : डीएम शिवाकांत ,

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 11 से 17 अगस्त, 2022 तक तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त, 2022 मनाया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाया जाए।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  विनय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीसी मनरेगा  गंगाराम, परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक समस्त सरकारी कार्यालयों में लाइटिंग अवश्य की जाए। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जगहों पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है, उसे 14 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे कि अमृत सरोवरों पर भी झंडा रोहण किया जा सके। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार.जनों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए।मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्कूलों में ध्वजारोहण करते समय उसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अवश्य पोस्ट भी किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयों में खादी के ही झंडे लगाए जाए।

Related posts

मामू मियां का तीन रोजा उर्स का हुआ संपन्न ,

newsvoxindia

Today Rashifal: भगवान विष्णु और सूर्य की पूजा- अर्चना देगी अपार संपन्नता, जानिए कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

गर्रा नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजे ,

newsvoxindia

Leave a Comment