मामू मियां का तीन रोजा उर्स का हुआ संपन्न ,

SHARE:

बहेड़ी। हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां का सालाना तीन रोज़ा उर्स सोमवार को आखिरी कुल के साथ संपन्न हो गया। मामू मियां के उर्स के मौके पर बीती रविवार की रात जलसे का प्रोग्राम हुआ जिसमें उलेमाओं ने मामू मियां की ज़िन्दगी पर रोशनी डाली।

 

सोमवार को नातो मनकबत के बाद उलेमाओं ने अपने अपने कलाम पेश किए और फाताह ख्वानी के बाद दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर मामू मियां के उर्स के आखिरी कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और क़ौम की तरक्की के लिए दुआएं की गईं। आखिर में सज्जादानशीन नवाब मियां ने उर्स में आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सपा के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ एडवोकेट, फारुख सेठ, इफ्तिखार एडवोकेट, कबीर मंसूरी सहित सैकड़ों जायरीन व अकीदतमंद मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!