News Vox India
धर्मशहर

कांवड़ियों की कार ट्रक में घुसी , कई घायल, बचा बड़ा हादसा,

 

राजकुमार,

बरेली । अलखनाथ मंदिर से डाक क़ाबड़ चढ़ाकर लौट रहे फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के कावड़ियों की कार परसाखेड़ा स्थित पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर अचानक ब्रेक लेने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसकर क्षतिग्रस्त हो गयी।जिससे महंत और चालक शंकरलाल गुप्ता समेत कई क़ाबड़िया घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है।जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि महंत शंकरलाल गुप्ता की अगुवाई में करीब 35 क़ाबड़िया का जत्था शनिवार को कार के द्वारा गढ़ गंगा डाक क़ाबड़ लेने गए थे।रविवार को जल भरने के बाद जत्था डाक क़ाबड़ लेकर बरेली के अलखनाथ मंदिर पर जल अभिषेक करने के लिए रवाना हो गया।सोमवार को करीब दो बजे अलखनाथ मंदिर पर जल अभिषेक करने के बाद कबड़िया का जत्था घर लौट रहे थे।परसाखेड़ा पुलिस चौकी से पश्चिम दिशा की ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया।जिससे क़ाबडियो के जत्थे की कार अचानक पीछे से ट्रक में घुस गयी। जिस कारण कार चला रहे महंत शंकर लाल गुप्ता,क़ाबड़िया आर्यन,राजेश भारद्वाज, मनोज सैनी आदि गंभीर घायल हो गए।मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरो की मदद से घायल क़ाबडियो को अस्पताल भेज दिया।जहां महंत और चालक शंकर लाल गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। इको कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिरग्रस्त हो गयी है।परिजन अस्पताल पहुंचे गए है।

Related posts

Today rashifal: आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी आज भगवान गणेश की पूजा अर्चना- जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

मंत्री धर्मपाल सिंह का दावा : भाजपा लखीमपुर उपचुनाव में दर्ज करेगी रिकॉर्ड जीत ,

newsvoxindia

एक नया सवेरा ने ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री वितरित की ,

newsvoxindia

Leave a Comment