News Vox India
शहर

ऑनलाइन काम देने  के नाम पर ग्रामीण से 94 हजार की ठगी 

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण से ऑनलाइन काम देने का  झाँसा देकर ठग ने दो बार में 94500 रुपए की ठगी कर ली।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम कुतकपुर निवासी देवपाल सिंह पुत्र नेतराम गंगवार ने पुलिस को बताया कि 18 जून 2023 को एक अनजान नम्बर से उसके मोबाइल पर ऑनलाइन काम करने को फोन आया। फोन आने के कुछ समय बाद टेलीग्राम पर निमंत्रण दिया।

Advertisement

 

 

 

उसके बाद ठग ने एक आईडी भेजी।उस आई डी पर 23500रुपए डालने को कहा।जो पीड़ित ने डाल दिए।उसके बाद ठग ने खाता संख्या 194605001189 पर 71हजार रुपए यह कहकर डलवाए कि आपके द्वारा भेजी राशि 94500 रुपए हो जाएगी जिस पर आपको 25 हजार रुपए मुनाफे के मिलेंगे। पैसे डालने के बाद से ठग का मोबाइल बंद जा रहा है।इसलिए ग्रामीण को ठगी का एहसास हुआ।पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

पैसा लेकर प्लॉट का बैनामा नहीं करने की महिला ने शिकायत 

newsvoxindia

बरेली में ईद-उल-फ़ित्र के रंग , फोटो  जर्नलिस्ट अशोक -अरुण ने अपने कैमरे में कैद किये  कुछ बेहतरीन फोटो ,

newsvoxindia

Exclusive :शोले का सांभा याद है? सांभा की बेटी है बहुत खूबसूरत।

newsvoxindia

Leave a Comment