– फीस वापसी के लिये बच्चोँ ने कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन
बहेड़ी। डी फार्मा में एडमिशन देने के नाम पर 25 बच्चों के 50-50 हज़ार रूपये ऐंठ लिये गए। ज़ब बच्चोँ को पता लगा कि उनका एडमिशन ही नहीं हुआ है तो वह कॉलेज पहुँच गए और कॉलेज प्रशासन से अपनी अपनी फीस वापस मांगने लगे। फीस वापस न मिलने पर बच्चो ने हंगामा शुरू कर दिया।एडमिशन के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला रिछा जहानबाद के बीच रोड किनारे बने एक कॉलेज का बताया जाता है। बताया जाता है कि लगभग 25 बच्चों ने करीब 6 माह पूर्व इस कॉलेज में डी फार्मा में एडमिशन लिया था। बच्चों का कहना है कि कॉलेज वालों ने उनसे एडमिशन के लिये 50-50 हज़ार रूपये जमा करवाए थे।
ज़ब बच्चों को पता चला कि उनका एडमिशन ही नहीं हुआ है तो वह अपनी फीस वापस लेने के लिये कॉलेज पहुँच गए और कॉलेज प्रबंधन से अपनी फीस मांगने लगे। बच्चोंके हंगामा करने पर कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे बच्चों से अभ्रता की।