News Vox India
बाजारयूपी टॉप न्यूज़शहर

कोरियर कंपनी का कर्मचारी आईफोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार ,

 यूपी के   बरेली में  एक कोरियर कंपनी के कर्मचारी द्वारा चार आई फोन चोरी  करने का मामला सामने आया है ।  हालांकि इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो भी गया हैं . पुलिस ने पीड़ित की  शिकायत पर  कोरियर कंपनी के कर्मचारी को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं ।पुलिस को आरोपी के पास एक आईफोन भी बरामद किया हैं ।
स्टेडियम रोड स्थित इंसर्टा कार्ट सर्विसेज नाम से कोरियर कंपनी है। यह कोरियर कंपनी ग्राहकों के आनलाइन ऑर्डर को होम डिलिवरी करती है। कंपनी के हब इंचार्ज खडक़ सिंह पुत्र जीवन सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी में ही वैभव कुमार सक्सेना पुत्र सुधीर कुमार सक्सेना निवासी दातागंज भी काम करता है।
बीती  शाम को स्टाक ऑडिट करते समय चार आईफोन कम पाए गए। काफी खोजने केबाद भी फोन नहीं मिले। जिसके बाद कंपनी के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए है। जिसमें पता चला कि कंपनी कर्मचारी वैभव कुमार सक्सेना पुत्र सुधीर कुमार सक्सेना ने चोरी किए हैं। जिसके बाद कंपनी केइंचार्ज ने आरोपी को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी से एक फोन बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी।

Related posts

बहेड़ी में  7 फिट लम्बा अजगर ग्रामीणों ने पकड़ा , वनविभाग ने अजगर को अपने कब्जे में लिया | 

newsvoxindia

Today’s rashifal : आज प्रीति और आयुष्मान योग में भोलेनाथ की पूजा का रहेगा सर्वाधिक महत्व ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Voting Live: मेयर प्रत्याशियों ने मतदान करके जनता में वोटिंग के लिए भरा जोश,

newsvoxindia

Leave a Comment