News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बारादरी पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में दो महिलाओं सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार ,

बरेली की बारादरी पुलिस ने हनी ट्रैप का किया खुलासा

Advertisement

पुलिस ने दो  महिला सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के युवक ने मामले की थी शिकायत

 

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।  बताया जाता है कि आरोपियों ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को एक महिला जानने वाली उसे अपने साथ ले गई।  जब वह मौके पर पहुंचा तो  पहले से मौजूद महिला ने उसे चाय पीने की बात कहकर अंदर बुला लिया इसके बाद कुछ  पुलिस की ड्रेस में दो आदमी पहुंच गए और गलत काम करने की बात कहने लगे।  इसी बीच दोनों महिलाएं उसके गले लिप्त गई और सभी मिलकर उससे दो लाख रुपए देने की मांग करने लगे , जब उसने दो लाख रुपए नहीं होने की बात कही तो वह आग बबूला हो गए और उससे जबरदस्ती करते हुए पेटीएम से 25 हजार रुपए एक महिला के नाम ट्रांसफर करवा लिए। और कहा अगर किसी से शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा।

 

 

इसके बाद पीड़ित ने वहां से निकलने के बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस की तो मामले का खुलासा हो सका। पुलिस के मुताबिक  शनिवार शाम को  इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित  ने बारादरी पुलिस से अपने साथ हुई मारपीट ,  ठगी के साथ ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के संबंध में शिकायत की थी । पुलिस ने जब कार्रवाई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने घटना  के  संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।वही सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि मामला हनी ट्रैप से जुड़ा  था । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो  महिला एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

Related posts

 गोपाल नगर में जीने के सीढ़ियों से फिसलने के चलते मौत,

newsvoxindia

होली पर खाये शुगर फ्री गुजिया और लड्डू , नहीं जाना पड़ेगा डॉक्टर के पास 

newsvoxindia

 सोने के साथ चांदी के दामों में बनी हुई है तेजी ,यह है भाव 

newsvoxindia

Leave a Comment