इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ा हवाला कारोबारी
हवाला कारोबारी के पास से कई पासबुक , आधार कार्ड, पेन कार्ड बरामद
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने रविवार रात 1 बजे एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के पास पास से दो एटीएम कार्ड , 7 बैंक पासबुक , दो चेक बुक , दो पेन कार्ड , 3 मोबाइल के साथ कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए है। इज्जतनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अफजाल उर्फ राजा निवासी रहपुरा जागीर थाना इज्जतनगर को हवाला के जरिये ब्लैक मनी को वाइट मनी करने का आरोप है।
उसके पास से कई पासबुक , आधार कार्ड , पेन कार्ड , कई फर्जी दस्तावेज के साथ एक होंडा सिटी गाड़ी भी बरामद की गई है। अफजाल पर यह भी आरोप है कि वह कई गरीबों को कुछ रकम देकर उनके नाम से खाते खुलवा लेता था और बाद में उन खातों को ऑनलाइन फ्रॉड करने में अपने हिसाब से इस्तेमाल करता था।