News Vox India
नेशनलशहर

 इज्जतनगर पुलिस  ने हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार , कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद

 इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ा हवाला कारोबारी
हवाला कारोबारी के पास से कई पासबुक , आधार कार्ड, पेन कार्ड बरामद
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

बरेली।   इज्जतनगर पुलिस ने रविवार रात  1 बजे एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने  आरोपी के पास  पास से दो एटीएम कार्ड  , 7 बैंक पासबुक , दो चेक बुक , दो पेन कार्ड , 3 मोबाइल के साथ कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए है।  इज्जतनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी  अफजाल उर्फ राजा निवासी रहपुरा जागीर थाना इज्जतनगर को हवाला के जरिये ब्लैक मनी को वाइट मनी करने का आरोप है।

 

उसके पास से कई पासबुक , आधार कार्ड , पेन कार्ड ,  कई  फर्जी दस्तावेज के साथ  एक होंडा सिटी गाड़ी भी बरामद की गई है। अफजाल पर यह भी आरोप है कि वह कई गरीबों को कुछ रकम देकर उनके नाम से खाते खुलवा लेता था और बाद में उन खातों को ऑनलाइन फ्रॉड करने में अपने हिसाब से इस्तेमाल करता था।

Related posts

फौजी के मन की बात : गांव से शहर तक के विकास की कहानी है ईगल ऑफ विलेज,

newsvoxindia

महाराष्ट्र की तर्ज पर होगा गणेश उत्सव, उमड़ेगी बप्पा के भक्तों की भीड़

newsvoxindia

बीडीए कॉलोनी से बाइक हुई चोरी , पीड़ित ने पुलिस से बाइक बरामद करने की मांग ,

newsvoxindia

Leave a Comment