बरेली। मां को दवा दिलाने जा रहे युवक पर चार -पांच लोगों नें हमला कर दिया। जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी इंद्रापुरम करगैना निवासी निवासी शिवम मिश्रा पुत्र छोटेलाल बी फार्मा का छात्र हैं युवक एक निजी अस्पताल में जॉब करता है।शनिवार की सुबह युवक अपनी मां रामादेवी के साथ मोटरसाइकिल से दवा दिलाने अस्पताल जा रहा था।
Advertisement
शिवम के मुताबिक सुभाष नगर निवासी संजीव पाल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है आज सुबह संजीव पाल चार अन्य युवकों के साथ सुभाष नगर की गली नंबर दस पर रोक लिया और लोहे की रॉड और तमंचा की बट मारी शिवम मिश्रा घायल हो गया घायल ने थाना सुभाष नगर थाना में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया ।