News Vox India
शहर

पुलिस मुठभेड़ दो बदमाश गिरफ्तार  , एक बदमाश के पैर में लगी गोली ,

बरेली |   इज्जतनगर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले पुलिस पिकेट पर फायरिंग करने के दो आरोपियों  को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया   है | यह मुठभेड़ इज्जतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुई है | पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह  5 बजे डेहरी भगवानपुर तिराहे नहर रोड पर एक डिस्कवर मोटर साइकिल पर सवार 2 बदमाशों ने  पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किये  । जब  पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में  अबरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी लुहार नंगला थाना  फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली( 37 )वर्ष के दाएं पैर मे गोली लगने से घायल हो गया है जबकि  दूसरा बदमाश शकील पुत्र हसीन मिया निवासी (32 )वर्ष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया   |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंगलवार सुबह  05 बजे डेहरी भगवानपुर तिराहे नहर रोड पर एक डिस्कवर मोटर साइकिल पर सवार 2 बादमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने कि नियत से फायर किये गए । पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में  अबरार पुत्र अहमद हुसैन निवासी लुहार नंगला थाना  फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली 37 वर्ष के दाएं पैर मे गोली लगने से घायल हो गया है । दूसरा बदमाश शकील पुत्र हसीन मिया निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया । बदमाशों के पास से  दो अवैध तमंचे ,  जिन्दा कारतूस एवं 1 डिस्कवर मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद हुई है ।
घायल अभियुक्त अबरार को इलाज हेतु जिला अस्पताल बरेली भेजा गया है ।  अभियुक्त मु.अ.स. 276/22 धारा 307,147,148,149,186,353 आईपीसी मे वांछित चल रहे थे । इनके द्वारा 8 अप्रैल  को बैसपुर नहर पुलिया पर पिकेट ड्यूटी मे लगे सिपाही श्यामसुन्दर पर फायर कर जानलेवा हमला किया था । बदमाश उस समय थाना बिथरी क्षेत्र के उगनपुर से चोरी करके लौट रहे थे  और  अपने हथियार जंगल मे छिपा दिए थे । उन्हें  यह लेने आये थे। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा |

Related posts

आयुर्वेद विषय पर भाषण प्रतियोगिता काआयोजन, विधायक राघवेंद्र शर्मा  ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार 

newsvoxindia

एक गूंज सेवा समिति ने जरूरतमंदों बीच किया कपड़ों का वितरण

newsvoxindia

 इज्जतनगर में गाय बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी , पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत

newsvoxindia

Leave a Comment